नई दिल्ली, 16 अप्रेल [सीके न्यूज/छोटीकाशी]। चेयरमेन एण्ड सीईओ रेलवे बोर्ड सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रेलवे वर्तमान में प्रतिदिन 1490 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है और अप्रेल-मई महीने में 140 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि भीड़ अधिक न हो। वर्चुअल प्रेस-कांफ्रेंस में उन्होंने यह जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि क्लोन के तौर पर 28 स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है और 70 फीसद ट्रेन सर्विसेज की बहाली की गयी है। इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में चलायी जा रही अतिरिक्त ट्रेनों के आंकड़े भी पत्रकारों को बताए।
168 वर्ष पहले आज के दिन ही 34 किमी चली थी पहली ट्रेन
रेलवे बोर्ड चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बताया कि आज रेल दिवस है और आज के इस भारतीय रेल के खास मौके पर आज से 168 साल पहले 16 अप्रेल 1853 को पहली ट्रेन 34 किलोमीटर चली थी। इस पहली ट्रेन ने वीटी से ठाणे के बीच का सफर तय किया था। इन सालों में भारतीय रेलवे ने मीलों आगे की दूरी तय कर ली है।
जहां रेल की जरुरत होगी वहां चलाएंगे
रेलवे बोर्ड चेयरमैन शर्मा ने यह भी कहा कि देश का कोई भी हिस्सा हो वहां यदि रेल की जरुरत महसूस होगी वहां रेल का संचालन करने के लिए रेलवे तैयार है। उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों की कुछ जगहों पर ट्रेनों की अधिक मांग है जिनमें यूपी, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल राज्य का जिक्र उन्होंने किया।