पांचू में 3 गाड़ी सीज, 10 हजार का चालान





बीकानेर, 3 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर जिले के पांचू थानांतर्गत पुलिस ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा का उल्लंघन करने पर 10 एमवी एक्ट के तहत 3 गाडिय़ों को सीज किया तथा 20 बिना मास्क के चल रहे लोगों पर चालान काटे। चालान में 10 हजार रुपए वसूले गए। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि इससे पहले दिन में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।