बीकानेर, 2 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में चार्टर्ड अकाऊंटेंट परिवार से जुड़ा एक विवाह समारोह नजीर बन गया। CA सीए सुधीश शर्मा की भतीजी, CA अभय शर्मा की बहन अंकिता शर्मा की शादी जयपुर के शशांक पालीवाल के साथ 30-4-2021 को हुई व शर्मा परिवार की पहली बिटिया की शादी यहां अमरसिंहपुरा में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि शादी को लेकर बहुत कुछ सोचा था लेकिन कोरोना गाइडलाइन को 100 फीसदी पालन करते हुए शादी न करने का निर्णय किया गया। CA सीए सुधीश शर्मा ने रविवार को बताया कि बीकानेर जिला प्रशासन से अनुमति ली गयी और मात्र 13 बाराती, निजी परिवार, हलवाई, टेंट वाले सब मिलाकर 47 लोग शामिल हुए। अत्यंत ग्लानि का अनुभव जब आप मोहल्ले परिवार को भी आमंत्रित नहीं कर पाते, एक भी पारिवारिक सदस्य या मित्र जम्मू, पुणे, दिल्ली से आकर शामिल नहीं हो पाए। सभी लोग जूम पर ही ऑनलाइन शामिल हुए। पूरे मोहल्ले ने कोरोना गाइडलाइन पालन में सहयोग दिया। फोन पर आशीर्वाद प्राप्त होते रहे। उन्होंने बताया कि वे अपनी टीम अवर फोर नेशन को भी आमंत्रित नहीं कर पाए। इस दौरान उन्होंने शादी के वीडियो व फोटोग्राफ्स साझा किए।
बीकानेर में सीए सुधीश शर्मा परिवार में नजीर बना विवाह समारोह, सब मिलाकर 47 लोग हुए शामिल