बीकानेर, 8 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर स्थित सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ. संजय कोचर ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस मनुष्य के श्वसन तंत्र को अधिक प्रभावित करता है यह छोटे बच्चो से लेकर किसी भी आयुवर्ग को संक्रमित कर सकता है। संक्रमण के लक्षण जैसे बुखार, शरीर दर्द, खांसी, जुखाम, उल्टी, दस्त आदि नजर आने पर लापरवाही ना बरतते हुए चिकित्सक से परामर्श लें। संक्रमण जांच पॉजिटिव आने पर आईसोलेट होना चाहिए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मानसिक दबाव में ना आकर संक्रमित व्यक्ति को अच्छे खान.पान पर ध्यान देना चाहिए एवं उपयुक्त ईलाज करवाना चाहिए। वेटरनरी विश्वविद्यालय के सामाजिक विकास एवं सहभागिता प्रकोष्ठ द्वारा 'कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण जागरूकता' विषय पर वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर वेटरनरी विवि कुलपति प्रो विष्णु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए अब वेविवि सामाजिक सरोकार के तहत आमजन और छात्रों को इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करेगा। इसके लिए नियमित तौर पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। वेबिनार का संयोजन प्रो राजेश कुमार धूडिय़ा निदेशक प्रसार शिक्षा ने किया। अधिष्ठाता, वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो आर.के. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस वेबिनार में प्रो संजीता शर्मा अधिष्ठाता पीजीआईवीईआर, जयपुर, प्रो राजीव कुमार जोशी अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, उदयपुर, प्रो त्रिभुवन शर्मा निदेशक एचआरडी प्रो हेमन्त दाधीच निदेशक अनुसंधान, प्रो ए.पी. सिंह निदेशक क्लिनिक, प्रो उर्मिला पानू परीक्षा नियंत्रक सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं पशुपालक ऑनलाईन जुडे। वेबिनार के समन्वयक डॉ अशोक डांगी, डॉ दीपिका धूडिय़ा एवं डॉ मनोहर सैन रहे। वेबिनार का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर किया जिसे चार हजार से भी अधिक लोगों ने देखा और सुना।
मानसिक दबाव में ना आकर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अच्छे खान-पान पर ध्यान देना चाहिए : डॉ. संजय कोचर