संकट की इस घड़ी में आगे आई बीकानेर मेयर सुशीला कंवर, बीकानेर नगर निगम लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट




बीकानेर, 1 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने आयुक्त नगर निगम को यू ओ नोट में लिखा है की वर्तमान परिस्थितियों में बीकानेर शहर में मेडिकल ऑक्सीजन पर्याप्त नहीं है। शहर की स्वायत्त सरकार होने के नाते शहर की सुरक्षा हमारा कत्र्तव्य है। अत: तुरंत प्रभाव से 145 सिलेंडर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए ई बिड आमंत्रण की जाए। नगर निगम द्वारा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाए जाने से ऑक्सीजन की पूर्ति काफी हद तक हो पाएगी। शनिवार को स्वायत्त शासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में मेयर ने वर्तमान में बीकानेर में ऑक्सीजन की उपलब्धता के विषय में चर्चा की तथा ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंशा जाहिर की जिस पर मंत्री ने मेयर के प्रयासों की सराहना करते हुए निकाय स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए मौखिक सहमति प्रदान की । मेयर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम द्वारा निरंतर ऑक्सीजन टैंकर भेजकर बीकानेर में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है लेकिन जरूरत है की हम वर्तमान के साथ भविष्य में आने वाली आपदाओं के लिए भी सतर्क रहें। ऑक्सीजन प्लांट लगाने से बीकानेर में ऑक्सीजन की मांग पूरी करने में काफ ी मदद मिलेगी। मेरी जानकारी में संभवत: निकाय स्तर का यह पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट होगा। नगर निगम प्लांट लगाने हेतु अपने स्वामित्व के कुछ स्थानों में से भूमि चिन्हित कर रहा है जल्द ही सभी तकनीकी प्रक्रियाओं को पूरा कर प्लांट का कार्य शुरू करवाया जायेगा। मेयर ने बताया की नगर निगम बीकानेर हर स्तर पर मुस्तैद है। शहर की प्रथम नागरिक होने के नाते मैं आपको विश्वास दिलाती हूं की मैं तथा नगर निगम शहर की स्वच्छता एवं सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं तथा कोरोना की रोकथाम को लेकर नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। सेनेटाइजेशन के साथ आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से ऑटो टीपर तथा अपील पत्र के माध्यम से शहर के हर कोने तक जागरूकता संदेश पहुंचाया जा रहा है। यह शहर हम सबका है इसकी स्वच्छता एवं सुरक्षा की भी जिम्मेदारी हम सबकी है । सभी नागरिक मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी के मंत्र को अपनाएं तथा प्रशासन के दिशा निर्देशों की पालना करें।



5 नए सेनिटाइजेशन वाहन तथा 2 फोगिंग वाहन जल्द उपलब्ध होंगे

बजट 2020-21 में मेयर द्वारा कोरोना महामारी एवं मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए 5 सेनेटाइजिंग वाहन तथा 2 फोगिंग वाहन खरीदने के प्रस्ताव पारित किए गए थे। इस संबंध में नगर निगम द्वारा निविदा प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है । जल्द ही यह वाहन नगर निगम को फर्म द्वारा उपलब्ध करवाये जाएंगे। वर्तमान में नगर निगम द्वारा ट्रैक्टर एवं फ ायर के वाहनों द्वारा सेंटाइजेशन करवाया जा रहा है ऐसे में 5 नए वाहन आने से शहर में प्रभावी रूप से सेनेटाइजेशन करवाया जा सकेगा। बरसात एवं मौसमी बीमारियों को देखते हुए 2 फ ॉगिंग वाहन भी आ जाने से मौसमी बीमारियों एवं मच्छरों पर भी काबू किया जा सकेगा।