राजीव यूथ क्लब : जनता की सेवार्थ मंत्री डॉ. कल्ला की मौजूदगी में नि:शुल्क पानी के टैंकर की व्यवस्था




बीकानेर, 25 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में पहली बार 70 दिनों के लिए नहर बंद की गयी है जिसके कारण बीकानेर में पानी की भयंकर किल्लत है। नहर बंद होने का कारण ये है कि पंजाब में जगह-जगह जहां से नहर टूट गयी है इतने सालों में उसकी करम्मत का काम शुरु किया गया है जिसके कारण ये समस्या हुई है। अब मरम्मत करने का काम भी जरूरी है क्योंकि इसके कारण नहर मे पानी आगे नही जा कर छीजत हो रहा था। राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने बताया कि राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला की मौजूदगी में राजीव यूथ क्लब ने सामाजिक और रचनात्मक कार्यक्रमों के तहत जनता की सेवार्थ नि:शुल्क पानी के टैंकर की व्यवस्था शुरु की है। इस मौके पर क्लब सचिव सुरेश व्यास, उपाध्यक्ष राजकुमार किराडू, राहुल जादूसंगत, अनिल बिस्सा, अश्वनी कल्ला, रवि पारीक, लक्ष्मी कांत बिस्सा सहित लोग मौजूद रहे। कल्ला ने कहा कि हालांकि सरकार द्वारा नि:शुल्क पानी की व्यवस्था पहले से ही की गई है, फिर भी हमारा प्रयास है कि जितना हमसे हो सके हम बीकानेर की जनता के लिए समर्पित हो कर तन मन धन से सेवा भाव से काम करें और तकलीफ  को कम करने की कोशिश करें। उन्होंने बताया कि जिस मोहल्ले या एरिया में पानी की तकलीफ  हो या जरूरत हो वो मोबाइल नंबर 9829218888 पर व्हाट्सअप संदेश अपने नाम, पत्ते और मोबाइल नंबर के साथ दे कर सूचना करे, पूरी कोशिश की जायेगी की अतिशीघ्रता के साथ समस्या का समाधान किया जा सके। नहर सही होने से पानी की आवक भी बढ़ेगी, और ये मरम्मत का काम अगले 3 सालों तक चलेगा, इतना बड़ा काम है। हर साल थोड़ी थोड़ी मरम्मत करके 3 सालों में एक दम सही कर दी जाएगी। ये मरम्मत का एरिया के किलोमीटर में है इसलिए समय लगता है। उन्होंने कहा कि विपरीत और विषम समय में संयम से काम लेने के साथ साथ एकता रखनी जरूरी होती है। अभी समय राजनीति करने का नही है बल्कि व्यवस्थाओं में सहयोग करने का है।