नव बीकानेर विकास मंच ने गठन के साथ स्थापना दिवस के खास मौके पर किया प्लांटेशन





बीकानेर (CK NEWS)। शहर के स्थापना दिवस के मौके पर नव बीकानेर विकास मंच का गठन किया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से प्रमोद खत्री को अध्यक्ष, रामकुमार व्यास व अजय खत्री को उपाध्यक्ष, कैलाश सिंह को सचिव मनोनीत किया गया है वहीं लोकेश तंवर को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। मंच द्वारा आज स्थापना दिवस के खास मौके पर बीकानेर को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पब्लिक पार्क के अंदर कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण किए गए और यह आशा प्रकट की गई कि आने वाला समय बीकानेर के लिए शुभ हो, लाभदायक हो, विकास से भरा हो और इसको हरियाली बना रहे इसके लिए कामना की गई। अध्यक्ष प्रमोद खत्री ने आगे की रणनीति के अनुसार बताया कि मई और जून के अंत में बीकानेर को हरा भरा बनाने के लिए युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए जाएंगे और बीकानेर की जनहित समस्याओं के लिए और उनके निराकरण के लिए वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। यह कमेटियां वार्ड के अंदर होने वाली जन समस्याएं जैसे पानी की जैसे बिजली की रोड लाइट की और यातायात संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन द्वारा अवगत कराएंगे। ज्ञापन से वार्ड की समस्याओं का निराकरण होगा और लोगों को सरकार और मंच से सहभागिता प्राप्त होगी जिससे बीकानेर के विकास में और गति प्राप्त होगी। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमोद खत्री, राम कुमार व्यास, लोकेश तंवर, अजय खत्री भी मौजूद थे।