बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार ने मंगलवार को निराश्रित पशुओं के लिए हरी सब्जी का वितरण किया। श्री जोड़बीड भैरवनाथ गौशाला पहुंचे पंवार के साथ टीम पंवार से जुड़े रामशरण मिश्रा, प्रेमरतन, पवन, धनराज, मेघराज, सुनील और लोकेश गहलोत ने भी पशुओं को अपने हाथों हरी सब्जी खिलायी।
टीम डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार ने निराश्रित पुशओं के लिए किया हरी सब्जी का वितरण