राजा जी फाउण्डेशन ने डिस्पेंसरी में दी इलेक्ट्रोनिक सैनेटाइजन मशीन, बिस्सा भी रहे मौजूद





सीके न्यूज/छोटीकाशी, बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी में राजा जी फाउंडेशन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सेनेटाइजर मशीन भेंट की गयी है। फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बिस्सा ने बताया कि कोरोनाकाल से फाउण्डेशन सक्रिय है और जरुरतमंद के लिए जैसी भी सुविधा हो हरसंभव तैयार रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. राहुल व्यास, संजय, शिवशंकर, आलोक पुरोहित, सुरेश, यूथ कांग्रेस बी ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र जोशी, बलवीर सहित अनेक मौजूद थे।