ढाई सौ से अधिक जरूरतमंद परिवारों की प्रीमियम राशि जमा करवाएगी साबरी मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी




बीकानेर, 26 मई (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक परिवार अपना पंजीकरण करवाएं। यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रारम्भ की गई ऐतिहासिक योजना है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक के कैशलेश स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। डाॅ. कल्ला बुधवार को होटल बाबू हेरिटेज में साबरी मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान् में जरूरतमंद परिवारों के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क पंजीकरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सोसायटी के चेयरमेन हाजी मोहम्मद सलीम सोढा ने सभी का इस्तकबाल किया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 250 से अधिक परिवारों का इस योजना के तहत पंजीकरण का करवाया जाएगा। प्रत्येक परिवार पर खर्च होने वाली 850 रुपये की यह राशि संस्था द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 मई से पूर्व यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए डोर टु डोर संपर्क किया जाएगा। उन्होंने सोसायटी की अब तक की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान डाॅ. कल्ला ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मास्क भी बांटे। कार्यक्रम में सोसायटी के सोसायटी के सदर हाजी मोहम्मद सलीम सोढ़ा ने सभी का इस्तकबाल किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष रशीद अहमद कुरैशी सचिव नसीम अहमद मेव, कोषाध्यक्ष बसीर अहमद अब्बासी, रमेश अग्रवाल, एजाज़ पठान, महबूब परिहार, हाजी रहीम बक्स भुट्टा, एड. सैयद अनवर अली, अजय मिश्रा, शरीफ़ समेजा, मजीद खोखर, अयूब अली सोढ़ा, जावेद पंवार, पार्षद पारस मारू, सहाबुद्दीन भुट्टा, मुश्ताक  अहमद पंवार, कृष्णा आदि मौजूद रहे।