स्वास्थ्य सेवा ही राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से सेवा भारती ने शुरु की खाजूवाला में जीवनदायिनी एंबुलेंस सेवा




बीकानेर, 21 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर जिले के खाजूवाला में स्वास्थ्य सेवा ही राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से सेवा भारती ने जीवनदायिनी एम्बूलेंस सेवा शुरु की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सीसीबी चेयरमैन भगीरथ ज्याणी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन सिहाग, चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर, सुभाष बजाज, सरपंच अशोक फौजी की मौजूदगी में विधिवत् उद्घाटन किया गया। सेवा भारती के धनपत राखेचा ने बताया कि यह सेवा मात्र लागत मूल्य पर उपलब्ध रहेगी। समाज के सहयोग से सेवा भारती संगठन इसका संचालन करेगा। इस अवसर पर डॉ बुनकर ने कहा सेवा भारती की पहल अनुकरणीय है, स्वास्थ्य सेवा हेतू खाजूवाला क्षेत्र के लिए यह सेवा मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर ग्राम के प्रबुद्ध जन नागरिक व संघ, विहिप, सीमाजन, सेवा भारती के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।