ताऊ-ते चक्रवात तूफान से बचाव के लिए BSF का दल राहत कार्य हेतू तैयार, महामारी के बीच भी प्रत्येक दिन कर रहा अनूठी पहल






बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भारत की रक्षा पंक्ति है व भारत की सीमाओं की सुरक्षा करने के साथ-साथ जरुरत पडऩे पर देशवासियों की हरसंभव मदद करने को बीएसएफ सदैव तैयार रहता है। जैसा कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य में लगे लॉकडाउन के कारण गरीब व असहाय परिवारों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व इसी कड़ी में बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने अनूठी पहल करते हुए एक मुहिम चला कर प्रत्येक दिन गरीब व असहाय परिवारों को भोजन एवं मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि कोरोना महामारी के दौरान कोई भी भूखा न रहे व महामारी से बचाव हो सके। वर्तमान में ताऊ-ते चक्रवात तूफाुन के बीकानेर शहर व सीमावर्ती इलाके में आने की संभावना को देखते हुए डीआईजी राठौड़ ने अधिकारियों व अधीनस्थ अधिकारियों के साथ राहत एवं बचाव कार्य हेतू बैठक की। उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवान अपने पास उपलब्ध समस्त संसाधन का प्रयोग करते हुए शहर व आसपास इलाके तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जहां-जहां सीमा सुरक्षा बल तैनात है वहां के आस-पास के इलाकों मेें ताऊ-ते चक्रवात, तूफान के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों द्वारा जिला प्रशासन को मदद करेंगे।