कोरोनाकाल में 150 से अधिक लोगों के अंतिम संस्कार की क्रिया मेें अग्रणी भूमिका निभायी जितेंद्र सुराणा ने




बीकानेर, 13 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर निवासी जितेंद्र सुराणा ने कोरोनाकाल में 150 से अधिक लोगों के अंतिम संस्कार की क्रिया में अग्रणी भूमिका निभाकर मानवता को गौरवान्वित किया है। सामाजिक कार्यों में अग्रणी जैन यूथ क्लब द्वारा जितेंद्र सुराणा की सेवा भावना से प्रभावित होकर रविवार को डागा गेस्ट हाऊस में जैन युवा गौरव अलंकरण से अलंकृत किया गया। समारोह में कोरोना गाइडलाइन्स की पूर्ण पालना की गयी। समारोह में सर्वप्रथम क्लब के सदस्य श्री नवरत्न कोचर ने नवकार मंत्र के पांच पदो को वंदना करते हुए मंगलाचरण प्रस्तुत किया। इससे पहले संस्था संरक्षक जयचंदलाल डागा, हंसराज डागा, जैन महासभा के मंत्री सुरेंद्र जैन ने प्रभु महावीर की तस्वीर के समक्ष दीप रोशन कर कार्यक्रम का आगाज किया। संस्था अध्यक्ष सत्येंद्र बैद ने स्वागत उद्बोधन दिया। संस्था के अग्रणी सदस्य विशाल गोलछा, मधुर भजन गायक महेंद्र कोचर, अमित कोचर, संगीता सुराणा, सुनीता सुराणा, सुरेंद्र बादानी, शांतिविजय सिपाणी, सुरेंद्र कोचर, अभिषेक कोचर, मनीष, पंकज सिंगी, मयंक बांठिया, मनोज खजांची सहित अनेक उपस्थित थे। संस्था की ओर से अतिथिगणों द्वारा सुराणा को साफा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र सुराणा के पिता जेठमल सुराणा, माता श्रीमत्ती कांता देवी सुराणा, धर्मपत्नी श्रीमत्ती विनीता देवी सुराणा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन संस्था के उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार सिंगी ने किया।