सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में सरकारी कर्मचारियों द्वारा अवैध तरीके से राशन उठाने की जानकारी सामने आने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने राशन की वसूली पर अधिकारियों से चर्चा की है। जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि 1669 कर्मचारियों ने अवैध तरीके से राशन उठाया गया था, जिसमें से 1126 कर्मचारियों से वसूली की गई। यह कुल वसूली 1,39,96,099 रूपये है। उन्होंने बताया कि शेष 543 सरकारी कर्मचारियों से वसूली प्रक्रियाधीन है। मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में जो गेहूं आवंटित हुआ है, उसका शत प्रतिशत उठाव हो जाना चाहिए। उन्होंने वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत यूनिट की आधार सीडिंग की भी समीक्षा की। बिश्नोई ने जिले में रसद विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों की वैक्सीनेशन, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, उचित मूल्य की दुकानों की स्थिति, गेहूं के आवंटन व उसके उठाव के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कार्यरत उचित मूल्य की दुकानों की जीयो टैगिंग की प्रगति पर संतोष जताया और निर्देश दिए कि शेष सात दुकानों की जीया टेगिंग भी शीघ्र की जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्थानान्तरित चने के स्टॉक के बारे में जानकारी ली। बैठक में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, जिला रसद अधिकारी ग्रामीण भागूराम मेहला सहित प्रवर्तन अधिकारी व प्रवर्तन निरीक्षक उपस्थित थे।
1669 कर्मचारियों ने अवैध तरीके से राशन उठाया, 1126 से वसूली हो चुकी