जयपुर, 01 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश ने मंगलवार को कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा हमारे विगत वर्ष के माल लदान के प्रदर्शन को देखते हुए इस वर्ष अधिक लदान का लक्ष्य प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2020-21 में 22.24 मिलियन टन माल लदान किया तथा इस वित्तीय वर्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा 26.50 मिलियन टन का लक्ष्य प्रदान किया है। रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों, चारों मण्डलों [जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर] के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में जीएम आनंद प्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने कोविड के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सभी को कार्य करने के दिशा.निर्देश प्रदान किये। रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि जीएम ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौर में उत्तर पश्चिम रेलवे ने उत्कृष्ट कार्य किया है तथा आगे तीसरी लहर की संभावना भी बताई जा रही है, जिसको ध्यान में रखते हुये हमें अभी से तैयारियां करनी है। वर्तमान हालात को देखते हुये रेलवे के डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ ने आगे बढ कर कार्य किया तथा सबके लिये उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार और देखरेख मिल सकें इसके लिये संविदा पर चिकित्सक नियुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे पर लोडिंग को बढाने के बारे में भी बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस वर्ष रेलवे बोर्ड द्वारा हमें अधिक माल लदान का लक्ष्य प्रदान किया गया है, जिसके लिये हमें अतिरिक्त प्रयास करने होगे। लदान को बढाने के लिये बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से नये ग्राहकों को जोडने की बात की गई। साथ ही मालगाडियों की औसत गति को बढाने पर भी चर्चा की गई।
22.24 मिलियन टन माल लदान किया उत्तर-पश्चिम रेलवे ने, अब मिला है 26.50 मिलियन टन का लक्ष्य : जीएम आनंद प्रकाश