मादक पदार्थ के 56.630 किलोग्राम वजनी 54 पैकेट बरामद, पाकिस्तानी तस्कर मलिक चौधरी के तस्करी घटना को अंजाम देने की बीएसएफ को मिल रही थी सूचना





बीकानेर, 03 जून [सीके न्यूज/छोटीकाशी]। सीमा सुरक्षा बल [बीएसएफ] के बीकानेर सैक्टर की जी ब्रांच को पिछले एक महीने से लगातार यही सूचना प्राप्त हो रही थी कि पाकिस्तानी तस्कर मलिक चौधरी आने वाले दिनों में 127 वीं वाहिनी के इलाके से तस्करी की घटना को अंजाम देगा। यह सूचना बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व उप महानिरीक्षक (सामान्य) सीमांत मुख्यालय राजस्थान मधुकर के साथ साझा की गयी। राठौड़ ने बताया कि उन्होंने आदेश दिए कि सूचना को और पुख्ता किया जाए और स्वयं ने सीमावर्ती इलाके का जायजा लिया व इलाके का बारीकी से अध्ययन किया। तत्पश्चात् 127 वीं वाहिनी कमांडेंट अमिताभ पंवार व अन्य अधिकारियों के साथ ऑपरेशन प्लान किया। उल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात्रि ढाई बजे सीमा चौकी बांदली के इलाके में तैनात सतर्क जवान आरक्षक बीरबल को संदिग्ध हरकत नजर आयी और तेजी दिखाते हुए तस्कर पर दो राऊण्ड गोलियां चलायी लेकिन दोनों तरफ के तस्कर अंधेरे व खराब मौसम का फायदा उठाकर भाग निकले लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान ही मादक पदार्थ के कुल 54 पैकेट बरामद हुए जिनका वजन 56.630 किलोग्राम है। जी. ब्रांच के दिपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान सीमांत में सीमा सुरक्षा बल द्वारा किया गया मादक पदार्थ का यह सबसे बड़ी बरामदगी है। जानकारी मिली है कि बीएसएफ द्वारा बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग पौने तीन अरब रुपए बतायी जा रही है।