'भारत समेत विश्व की समग्र वयस्क जनसंख्या 600 करोड़ का तत्काल टीकाकरण आवश्यक, देश में 200 करोड़ खुराक की जरुरत'





बीकानेर, 01 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारत सहित विश्व की समग्र वयस्क जनसंख्या लगभग 600 करोड़ का तत्काल टीकाकरण आवश्यक है। चूंकि इजरायल, अमेरिका, इंग्लेण्ड सहित 6 देशों की वयस्क जनसंख्या का टीकाकरण हो गया है जिसके चलते कोरोना संकट लगभग वहां समाप्त हो गया है। इसको देखते हुए स्वदेशी जागरण मंच ने एक अभियान छेड़ा है। मंच के जोधपुर प्रांत के प्रांत कोष प्रमुख प्रमेश अग्रवाल, बीकानेर महानगर के सह-संयोजक आदित्य बिश्नोई ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि मंच ने कोविड के टीकों व औषधियों को पेटेंटमुक्त कर इनकी टैक्नोलॉजी इनके उत्पादन में सक्षम सभी दवा उत्पादकों को सुलभ कराने की मांग करते हुए सघन जनजागरण अभियान छेड़ा है जिसके अंतर्गत देशभर में व देश के बाहर भी टीकों व औषधियों की सर्वसुलभता हेतू यूनिवर्सल एक्सेस टू वैक्सीन्स एण्ड मेडिसिन्स (यूएवीएम) जिसे हिंदी में वैश्विक सर्व-सुलभ वैक्सीन एवं चिकित्सा अभियान के नाम से चल रहा है जिसमें ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान समेत वेबीनार, गोष्ठियों, प्रदर्शन, सम्पर्क प्रचार की प्रक्रिया चल रही है। अग्रवाल ने बताया कि भारत में भी कम से कम 70 प्रतिशत जनसंख्या के टीकाकरण के लिए 200 करोड़ खुराक की आवश्यकता है। इस बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए इनकी प्रौद्योगिकी के हस्तान्तरण की सुविधा और इनके पेटेंट और व्यापार रहस्य सहित बौद्धिक संपदा अधिकार सम्बन्धी बाधाओं को दूर करने होंगे। अभियान के तहत देश और विदेश के विविध सामाजिक, सांस्कृतिक व सभी प्रकार के संगठनों, शिक्षण संस्थानों, प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदों, न्यायाधीशों और सभी व्यक्तियों से सहयोग लिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भी कुछ विश्वविद्यालयों भारतीय विश्वविद्यालयों संघ द्वारा आयोजन किया गया था। मंच के बीकानेर महानगर के सह संयोजक आदित्य बिश्नोई ने बताया कि यद्यपि कोविड के इलाज से सम्बन्धित कई दवाओं का स्थानीय उत्पादन हो रहा है लेकिन समस्या की गंभीरता के कारण बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उपलब्ध मात्रा अत्यधिक अपर्याप्त है।