बीकानेर, 23 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर स्थित अपने निवास से वीडियो कांफ्रेंस [वीसी] के जरिए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में 9 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम तथा पीबीएम अस्पताल में भामाशाह श्रीमती सी.एम. मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई के सहयोग से 20 करोड़ की लागत से बनने वाली मेडिसिन विंग का शिलान्यास किया। उन्होंने पूगल तथा कालू में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों तथा खिंयेरा, बेरासर, गारबदेसर, अर्जुनसर, गुसांईसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण भी किया। वे इस मौके पर बोले राजस्थान में दानवीरों की कभी कोई कमी नहीं रही। अकाल और सूखे की बात हो या विपदा का अन्य कोई समय, प्रवासी राजस्थानियों ने प्रदेश के विकास में हमेशा दिल खोलकर सहयोग दिया है। गहलोत ने सी.एम. मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मानव सेवा के जिस काम का बीड़ा उठाया है, उससे बीकानेर के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी जरूरत पूरी होगी। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग वेलोड्रम का निर्माण होने के बाद यहां की खेल प्रतिभाओं को आगे आने के भरपूर अवसर मिल सकेंगे। ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि 16 करोड़ 70 लाख के जिन 7 स्वास्थ्य भवनों का आज लोकार्पण हुआ है, उनसे कोरोना महामारी की संभावित अगली लहर से निपटने में भी मदद मिल सकेगी। केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर जिले में कोरोना के बेहतर प्रबंधन एवं ऑक्सीजन मित्र के नवाचार की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी भवनों के निर्माण तथा मेडिसिन विंग के बनने पर स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी। साथ ही वेलोड्रम से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे के अवसर मिल सकेंगे।
ये जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण भी जुड़े वीसी से
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, बीकानेर जिले के प्रभारी शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी विचार रखे। साथ ही वीसी से जुडऩे वालों में चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक सुमित गोदारा, विधायक गोविन्दराम मेघवाल, विधायक बिहारीलाल विश्नोई, जगदीश चन्द्र, श्रीमती कृष्णा पूनिया, गिरधारीलाल महिया, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा अखिल अरोरा भी वीसी से जुड़े। शासन सचिव उच्च शिक्षा एलएन मीना ने आभार प्रकट किया। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वीके सिंह, जिला कलक्टर नमित मेहता, श्रीमती सीएम मूंधडा मेमोरियल ट्रस्ट मुंबई के मुख्य ट्रस्टी केएल मूंधड़ा ने भी संबोधित किया। गालरिया ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में बनने वाली अत्याधुनिक मेडिसिन विंग से 450 बेड की क्षमता वृद्धि होगी। इसमें 50 बेड आईसीयू के तथा 50 डीलक्स कॉटेज बेड होंगे। उन्होंने बताया कि अब बीकानेर जिले में ऐसी कोई सीएचसी या पीएचसी शेष नहीं है, जिसके पास स्वयं का भवन न हो।