वंचित कृषि कनेक्शन जारी करने की मांग को लेकर विधायक बिश्नोई व भाजपाध्यक्ष सारस्वत बैठे धरने पर




बीकानेर, 10 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर स्थित विद्युत विभाग के एसई ऑफिस के समक्ष गुरुवार को भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में वंचित कृषि कनेक्शन जारी करने की मांग को लेकर धरना दिया गया। इस दौरान जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगीड़, भागीरथ मूण्ड, प्रेमसिंह उपाध्यक्ष, पूर्व सरपंच राधेश्याम सहित अनेक उपस्थित रहे। विधायक बिश्नोई ने बताया कि धरने के दौरान एसई अशोक गोयल वार्ता हेतु आये और सभी बातों पर चर्चा हुई। नोखा, श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर सदर इन जगहों पर कृषि कनेक्शन हेतु डिमांड जमा है और मूंगफ ली बुवाई का समय निकलता जा रहा है। इस क्षेत्र के बकाया कृषि कनेक्शनों को जारी करने पर विस्तृत व गंभीर चर्चा हुई। दूरभाष पर वार्ता के दौरान एमडी ने बताया कि बीकानेर में वंचित कृषि कनेक्शन जारी करने के लिए हार्डवेयर का सामान सवाई माधोपुर से मंगाया है, स्टील का सामान सीधा सेल से बीकानेर से ही लेने की व्यवस्था की है और उनका फेब्रिकेशन भी यही किया जाएगा। ताकि समय की बचत हो और किसानों को जल्दी सामान दिया जा सके और 4000 विधुत पोल के भी ऑर्डर जारी किये गये है। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने जो वादा किया है उम्मीद है कि वो सब उस पर खरे उतरेंगे और किसानों को कनेक्शन जारी कर राहत प्रदान करेंगे।