सरेह नथानिया में गोचर के समग्र विकास के अलावा संरक्षण-सुरक्षा के मुद्दे : मिलजुलकर करेंगे गोचर का विकास




बीकानेर, 12 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने शनिवार को कहा कि गोचर की सरकारी स्तर पर अनदेखी होने से गौचर से मिलने वाले फायदों से समाज वंचित रह रहा है। सरेह नथानिया स्थित हनुमानजी मंदिर सभागार में गोचर विकास से जुड़ी संस्थाओं और इस क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख लोगों की बैठक में भाटी ने यह बात कही। बैठक में बिरजू महाराज, महावीर रांका, देव किसन चांडक, प्रताप सिंह उर्फ  गोगी बन्ना ने भी सुझाव दिए। भाटी ने यह भी कहा कि अब समाज ही आगे आकर सर्वजन हिताय गोचर का विकास का जिम्मा ले रहा है। दो घण्टे चली बैठक में गोचर के समग्र विकास के अलावा संरक्षण और सुरक्षा के मुद्दे भी उठे। सभी ने यह संकल्प लिया कि मिलजुल कर गोचर का विकास करेंगे। भाटी हर वर्ष अपनी माँ की स्मृति में आर्थिक सहयोग देंगे। पहले चरण में भाटी ने ढाई लाख रुपये सरेह नथानिया गोचर विकास समिति अध्यक्ष ब्रज रतन किराडू को देने की घोषणा की। शहर से सटी गोचर पर पिल्लर लगाकर दीवार बनाने का काम 17 जून से शुरू किया जाएगा। पहले चरण में करीब 3 किलोमीटर दीवार बनेगी। साथ ही गोचर में खेजड़ी, पीपल, बड़ के पेड़ लगाने और सेवण घास का चारागाह विकसित किया जाएगा। बैठक में राजेन्द्र सिंह देवड़ा, मोहन सिंह नाल, राम प्रताप डूडी, प्रेम लेघा, भूरा राम जाखड़, अजित सिंह सिसोदिया, सदीक खा, मेघ दास साध, सूरज प्रकाश राव, तेज भाटी, हंस राज भादू, भँवर भादू, गोविंद बल्लभ किराडू उर्फ  सीनू, मन्नू बाबू सेवग, खींव राज थानवी समेत उपस्थित लोगों ने सहयोग का संकल्प जताया। रांका ने कहा कि 17 जून के कार्यक्रम में गो सेवा व गोचर से जुड़े लोगों और शामिल किया जाएगा।