बीकानेर, 04 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। मॉरीशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ही पदों पर कार्य करने वाले भारतीय मूल के अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर राजस्थान में बीकानेर से भी शोक संदेश प्रेषित किया गया है। मॉरीशस में ही सर्वाधिक अद्भुत कार्य करने वाले स्वामी कृष्णानंदजी सरस्वती के पौत्र व स्वामी कृष्णानंद फाउण्डेशन के अध्यक्ष हिंगलाजदान रतनू ने बताया कि मॉरीशस के लोह पुरुष, पूर्व पीएम, पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ स्वामी कृष्णानंदजी के प्रथम चालीस शिष्यों में से एक थे। उन्होंने अनिरुद्ध जगन्नाथ के पुत्र एवं वर्तमान में मॉरिशस के प्रधानमंत्री परविंदर जगन्नाथ को शोक संदेश भी प्रेषित किया है। रतनू ने कहा कि अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन से मॉरिशस ही नहीं अपितु यह भारत की क्षति हुई है चूंकि वे भारतीय मूल के ही थे। उन्होंने कहा कि मानवता का सेवक बन कर देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचे अनिरूद्ध जगन्नाथ ने मॉरिशस को बहुत ऊंचाईयां दिलवाई थी। उनके निधन से मॉरिशस ही नहीं अपितु भारत ने भी एक सच्चा मित्र खो दिया है।
मॉरीशस के पीएम और राष्ट्रपति पद पर कार्य करने वाले अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर बीकानेर से भेजा शोक संदेश