बीकानेर, 15 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के संबंध में आंदोलन कर रहे किसान यदि वाजिब तर्क और सही मंशा के साथ आते हैं तो केंद्र सरकार सदैव उनसे बातचीत करने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कृषि और किसानों के लिए अभूतपूर्व और ऐतिहासिक सुधार करते हुए किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है और उसी की अनुपालना में कृषि कानून पारित किए गए हैं। आंदोलन कर रहे किसानों का नेतृत्व कुछ ऐसे नेतागिरी करने वाले लोग कर रहे हैं जो टुकड़े.टुकड़े और टूलकिट गैंग का साथ देकर देश में विभाजन की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। यह विचार भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व संसदीय सचिव और पूर्व विधायक भैंराराम सियोल ने मंगलवार को बीकानेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर शहर बीजेपी अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, अशोक प्रजापत की मौजूदगी में सियोल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने सदैव कृषि और कृषक के हित की बात कही है और मोदी की न्यू इंडिया की अवधारणा को साकार करने में समृद्ध और उन्नत किसान और कृषि का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कभी भी किसानों का अहित नहीं कर सकती और केंद्र सरकार ने विभिन्न फ सलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक रूप से वृद्धि कर किसानों को आर्थिक संबल देने का प्रयास किया है लेकिन कुछ लोग बिना वजह भ्रम फैलाकर आंदोलन को लंबा खींचने और येन केन प्रकारेण मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए प्रयासरत हैं परंतु देश की जनता मोदी जी के साथ है। एक सवाल के जवाब में सियोल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपसी अंतर्कलह से जूझ रही है और कांग्रेस पार्टी में किसी प्रकार का आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है। पार्टी के बड़े नेता स्वयं केंद्र में सरकार आने पर कश्मीर में धारा 370 को पुन: लागू करने की बात कह रहे हैं। इस अवसर पर जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, जिला मंत्री कौशल शर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, जिला कार्यसमिति सदस्य दिलीप सिंह आडसर, गोपाल चौधरी, रजनीकांत सारस्वत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सदैव कृषि और किसानों के हित के लिए प्रयासरत : सियोल