बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] के आईजी पंकज गूमर ने अपने पांच दिवसीय [23 जून से 27 जून तक] बॉर्डर दौरे के दौरान बीकानेर जिले से लगती खाजूवाला व अनूपगढ़ के इलाके में स्थित बीएसएफ वाहिनी मुख्यालय व अग्रिम सीमा चौकियों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात् वे रायसिंहनगर व श्रीकरणपुर भी गए। आईजी गूमर ने विभिन्न सीमा चौकियों पर अधिकारियों व जवानों के सैनिक सम्मेलन को सम्बोधित किया व जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की व उनकी समस्याओं को भी सुना व निराकरण हेतू आदेश दिए। वहीं उन्होंने जवानों को नशे की लत से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। दौरे के दौरान रात्रि के समय ड्यूटी पर तैनात जवानों का औचक निरीक्षण किया व सुरक्षा उपकरणों का बारीकी से जायजा लिया। विभिन्न जगहों पर जवानों हेतू नवनिर्मित आवासों का भी उद्घाटन किया। दौरे के दौरान उनके साथ कमांडेंट कार्यवाहक उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, बीएसएफ श्रीगंगानगर एस.आर.खान, परमवीर सिंह कमांडेंट व अन्य अधिकारीगण थे।
बीएसएफ आईजी पंकज गूमर ने पांच दिवसीय दौरे पर जवानों को नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया