बीकानेर में मंत्री डोटासरा के नीकू और पीकू बैड तैयार करने के निर्देश




बीकानेर, 26 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के शिक्षा राज्य तथा बीकानेर जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। साढे तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति जानी। डोटासरा ने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए प्रभावी तैयारी की जाए। संभाग मुख्यालय के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में नीकू और पीकू बैड तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जिले में बेहतर प्रबंधन किया गया।  संभावित तीसरी लहर से निपटने में भी राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रभारी मंत्री डोटासरा ने करमीसर में जनता क्लिनिक खोले जाने संबंधी प्रस्ताव शनिवार को ही जिला कलक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के विकास के लिए स्वीकृत 12 करोड़ रुपये में से शेष राशि के कार्यों के प्रस्ताव अतिशीघ्र स्वीकृत करने को कहा। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास इनकम बढ़ाने की प्रभावी योजना बनाए तथा आवासीय कॉलोनियों में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाएं। डोटासरा ने कहा कि शार्दूल स्पोट्र्स स्कूल, राजस्थान की शान है। इसके विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। स्कूल से संबंधित प्रमुख आवश्यकताओं के प्रस्ताव तैयार करने के लिए शिक्षा निदेशक को निर्देशित किया तथा कहा कि अगले दौरे के दौरान स्कूल का विजिट किया जाएगा। इस दौरान ऊर्जा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री  भंवर सिंह भाटी, खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया तथा जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल मौजूद रहे। कलक्टर नमित मेहता ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले के सभी अधिकारियों द्वारा पूर्ण गंभीरता से कार्य किए जाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने जिले की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में बताया। बैठक में शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।