रमेश चंद्र रत्न को पुन: बनाया रेलवे बोर्ड, रेलवे मंत्रालय में पैसेंजर सर्विस कमेटी चेयरमैन




नई दिल्ली/बीकानेर [CK NEWS/CHHOTIKASHI]। भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय, रेलवे बोर्ड में पैसेंजर सर्विस कमेटी (पीएससी) चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न को पुन: नियुक्त किया गया है। रत्न  ने अपने कार्य को निष्ठापूर्वक व मेहतन के साथ करने का संकल्प लेते हुए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उन पर विश्वास बनाए रखने के लिए दिल से आभार व धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने पार्टी के सभी गणमान्य कार्यकर्ताओं व समर्थकों का भी आभार जताया जिन्होंने हर पल, हर परिस्थिति में उनका सहयोग किया व उनके साथ हमेशा खड़े रहे। उल्लेखनीय है कि पीएससी चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न द्वारा पिछले अल्प अवधि के कार्यकाल में भारतीय रेल में किए गए कार्यों को देखते हुए पुन: चेयरमैन बनाया गया है। उनके चेयरमैन बनाए जाने पर रेलवे यात्री सेवा सुविधा समिति, बीकानेर के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने प्रसन्नता जताते हुए भविष्य में भी उत्तरोत्तर प्रगति करने की कामना की है।