असहाय गरीब लोगों की जरूरत को देखते हुए अक्षयपात्र फाउंडेशन ने फिर से शुरू किया निःशुल्क भोजन का वितरण





बीकानेर {CK NEWS/CHHOTIKASHI} कोरोना काल मे लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने वाली भारत की संस्था अक्षयपात्र ने गरीब असहाय लोगो की अभिलाषा को देखते हुए निःशुल्क भोजन व्यवस्था वापस शुरू कर दी है जो कि जुलाई माह में एक माह के लिए जारी रहेगी. संस्था के प्रबंधक चंपाराम जी ने बताया कि संस्था कोरोना में लॉकडाउन लगने के बाद से जरूरतमंद लोगों तक निशुल्क भोजन देने का कार्य कर रही थी ओर इस कार्य को जून के अंत में बंद कर दिया गया था लेकिन जरूरतमंद लोगो के आग्रह ओर उनके कामकाज शुरू नही  होने की स्थिति में संस्था द्वारा निशुल्क भोजन की व्यवस्था पुनः एक माह के लिए जारी रखने का निर्णय लिया गया ।जून माह में  संस्था द्वारा लगभग 40 हजार लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया गया था और संस्था द्वारा अभी 1000 लोगो को दैनिक रूप से एक माह तक निःशुल्क भोजन दिया जाएगा. अगर आवश्यकता होती है तो संस्था भोजन की व्यवस्था आगे भी जारी रखने का प्रयास करेगी