रिश्वत लेते नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसीपल व लिपिक गिरफ्तार





बीकानेर, 9 जुलाई। राजस्थान के बीकानेर में एंटी करेप्शन ब्यूरो [एसीबी] ने आरयूएचएस राजस्थान जयपुर के अधीन संचालित एम.एन.कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसीपल और लिपिक को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष के दो छात्रों ने ब्यूरो में लिखित शिकायत की कि बीएससी नर्सिंग के लिए सरकार द्वारा निर्धारित फीस 70 हजार रुपए प्रतिवर्ष है, परंतु एम.एन.कॉलेज ऑफ नर्सिंग बीकानेर के प्रिंसीपल अनीस अली व लिपिक मनीष बडग़ूजर द्वारा नर्सिंग छात्रों पर प्रेक्टिकल नहीं दिलवाने, मूल दस्तावेज व परीक्षा नहीं दिलवाने का दबाव बनाकर उक्त निर्धारित फीस के अतिरिक्त डोनेशन के रुप में प्रत्येक छात्र से 10-10 हजार रुपए रिश्वत स्वरुप लिए जा रहे हैं। परिवादीगण की शिकायत पर ब्यूरो द्वारा गोपनीय सत्यापनोपरांत ट्रेप का आयोजन कर प्रिंसीपल अनीस अली व लिपिक मनीष बडग़ूजर को ट्रेप कर रिश्वती राशि मनीष से बरामद की गयी। कार्यवाही में ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार, हैड कांस्टेबल बजरंग सिंह, राजेश कुमार, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, अनिल कुमार, कृष्णमोहन, हरिराम, प्रेमाराम शामिल रहे।