उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के 12 सितम्बर को होने वाले मंडल अधिवेशन के बारे में विस्तार से हुई चर्चा





सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ की मंडल कार्यकारणी की बैठक भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल मंत्री अशोक शर्मा ने की। बैठक में आगमी 12 सितम्बर, रविवार को होने वाले मंडल अधिवेशन के बारे विस्तार से चर्चा हुई और सभी व्यवस्थाओं का बंटवारा किया गया। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जगदीश, मंडल मंत्री हनुमान, जोनल उपमहामंत्री अमर सिह सिहाग, जोनल कोषाध्यक्ष सुनील सादी, ब्रांच सचिव बीकानेर नीलेन्द्र, ब्रांच सचिव लालगढ़ बाबूलाल, ब्रांच सचिव हनुमानगढ़ शैलेंद्र, ब्रांच सचिव बीकानेर वर्कशॉप रमेश चौधरी सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए। सबने अधिवेशन को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया।