भारतीय रेलवे में ट्रेनों के समयपालन में उत्तर-पश्चिम रेलवे का पहला स्थान, रिकॉर्ड 8.8 मिलियन टन माल लदान





सीके न्यूज/छोटीकाशी, जयपुर। भारतीय रेलवे में यात्री ट्रेनों के समयपालन में उत्तर-पश्चिम रेलवे पहले स्थान पर रहा है और अब तक रिकॉर्ड 8.8 मिलियन टन माल लदान किया गया है। रेलवे के डीजीएम (सामान्य) व सीपीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल शशि किरण ने गुरुवार को बताया कि रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश के दिशा-निर्देशों पर रेल संचालन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया ताकि यात्री और माल उपभोक्ताओं को अधिकाधिक सुविधा प्रदान की जा सके। उत्तर पश्चिम रेलवे में इस वर्ष जुलाई माह तक 98.8 प्रतिशत के समयपालन को प्राप्त कर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर प्रथम स्थान पर है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे पर लगभग 85 प्रतिशत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है एवं रेलवे का प्रयास है कि यात्री भार की समीक्षा के आधार पर सभी रेलसेवाओं को प्रारम्भ किया जाये। देश के प्रत्येक भाग में आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति हो इसके लिये रेलवे विशेष प्रयास कर रहा है। जुलाई माह तक 8.8 मिलियन टन माल लदान किया गया, जो गत वर्ष की इसी अवधि की 5.01 मिलियन टन से 76 प्रतिशत अधिक है। जबकि रेलवे बोर्ड ने जुलाई माह तक 8.73 मिलियन टन लदान का लक्ष्य दिया हुआ था। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री तथा माल परिवहन संचालन में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर अलग पहचान बनाई है तथा नई ऊंचाईयों की ओर अग्रसर है।