नाथ सागर में वन महोत्सव के तहत पौधारोपण





CK NEWS/CHHOTIKASHI-BIKANER नाथ सागर स्थित श्री गोपनाथ महाराज व फनिया महाराज की समाधि स्थल के आस-पास भूमि पर विभिन्न प्रकार के पौधारोपण के साथ वन महोत्सव मनाया गया। समाधि स्थल के संयोजक शिवरतन सेवग ने बताया कि खेजड़ी, नीम, पीपल, शम्मी, कनैर, बघेल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। संस्था के दिनेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही समाधि स्थल के आस-पास भूमि को सौंदर्यकरण कर दर्शनीय स्थल बनाया जाएगा। पौधारोपण की शुरुआत समाजसेवी शंकर सेवग, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, दिनेश शर्मा, यशपाल शर्मा, मुकुद, हेमंत ने परिसर में सेवाश्रम के कार्य करके वन महोत्सव मनाया।