CK NEWS/CHHOTIKASHI-BIKANER : रा उ मा वि नत्थूसर गेट हाल पुगल रोड व गेमना पीर स्तिथ एक खेत को हर्बल गार्डन में तब्दील करने का संकल्प श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट परिवार द्वारा लिया गया व इस परिपेक्ष में औषधीय महत्व रखने वाले पौधों से शुरुआत कर वृक्षारोपण कर जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया श्री दिव्य आयू हेल्थ ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ प्रीति गुप्ता एवं कन्हैया लाल भाटी , सुशील जी भाटी और श्याम सुंदर जी द्वारा विद्यालय में हेज प्लांट व ओषधिय पौधों का पौधारोपण कर इस दिवस को मनाया गया। पूर्व में भी दिव्य आयू हेल्थ ट्रस्ट , बीकानेर द्वारा डेढ़ सौ से अधिक औषधीय पौधे उपलब्ध करवाकर एक हर्बल वाटिका तैयार की गई थी जो कि आज 2 वर्ष पश्चात काफी विकसित और हरी-भरी हो गई। भविष्य में भी विद्यालय को इसी प्रकार से सहयोग निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शाला प्रधानाचार्य श्रीमती योगिता व्यास द्वारा दिव्य आयू हेल्थ ट्रस्ट के प्रति आभार प्रकट किया गया । पौधारोपण करवाने के कार्य में सहयोग विद्यालय के व्याख्याता अनिल व्यास और राम नारायण पुरोहित , राज कुमार , श्याम सुंदर , जेठमल सोलंकी , अख्तर खान , ऋषिराज, व मुरली गहलोत द्वारा किया गया।
श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट परिवार ने लिया खेत को हर्बल गार्डन में तब्दील करने का संकल्प, हेज प्लांट व ओषधिय पौधों का रोपण