बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी): भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य से बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'फिट फोर फ्रीडम रन 2.0' को संस्थान के चेयरमैन अविनाश भार्गव ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज के इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्वतंत्र भारत के साथ स्वस्थ भारत की दिखा में अपनी भूमिका निभाने के लिए हमें 13 अगस्त से 2 अक्टुबर, 2021 तक प्रतिदिन अपनी स्वस्थता के लिए प्रतिदिन 30 मिनट देने का संकल्प लेना है। संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश सुथार ने कहा कि जिस प्रकार हम स्वच्छता रखेंगे तो राष्ट्र स्वच्छ होगा और उसी तरह जब हम स्वस्थ होंगे तब ही हमारा राष्ट्र स्वस्थ होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा हर कौशल हमारी हर योग्यता देश के विकास को समर्पित होनी चाहिए। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने आजादी के अमृत महोत्सव और फिट फोर फ्रीडम रन 2.0 के उद्दश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे लिए राष्ट्र हमेशा सर्वोपरी होना चाहिए। संस्थान के कार्यक्रम सहायक तलत रियाज एवं उमाशंकर आचार्य ने आवश्यक अनुशासनों से संभागियों को अवगत कराया। इस उत्साही आयोजन में संस्थान परिवार की रेशमा वर्मा, सीमा खत्री, सरोज कुमावत, रोशन परवीन एवं श्रीमोहन आचार्य, विष्णुदत्त मारू सहित अनेक मौजूद रहे।
आजादी का अमृत महोत्सव : फिट फोर फ्रीडम रन को किया रवाना