डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में बीएसएफ परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स का निर्माण






CK NEWS/CHHOTIKASHI, BIKANER : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में बीकानेर के पहले ओपन गोल्फ प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन यहां गोल्फ कोर्स मेें किया गया। राठौड़ की पहल पर बीएसएफ परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स का निर्माण कराया गया है। जिसमें स्थानीय खिलाडिय़ों को गोल्फ के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गोल्फ कोर्स का सदस्य बनाया गया था ताकि शहर से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फर तैयार हो सकें। हाल ही में राठौड़ द्वारा ऋषि सिंह जो स्वयं एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फर है को नए खिलाडिय़ों को गोल्फ का प्रशिक्षण देने हेतू आमंत्रित किया गया है ताकि वे उन्हें इस खेल की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षण दे सकेें। इसी कड़ी में आज बीएसएफ गोल्फ क्लब में ऋषि सिंह द्वारा प्रशिक्षण शुरु किया गया जिसमें लगभग 15 गोल्फ क्लब सदस्यों व बच्चों ने भाग लेकर गोल्फ की बारीकिया जानीं। विदित रहे कि बीएसएफ गोल्फ क्लब को विकसित करने में बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की अहम् भूमिका रही है। चूंकि स्वयं राठौड़ भी एक ख्याति प्राप्त गोल्फर है व राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भारत व सीमा सुरक्षा बल का नाम रोशन किया है। राठौड़ ने अमेरिका में आयोजित 'विश्व पुलिस एण्ड फायर गेम' तथा कनाड़ा में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस चैम्पियन में स्वर्ण पदक हासिल किया है।