जाने-माने मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ अब फैमिली कोर्ट में काऊंसलर की भूमिका में दिखेंगे




सीके न्यूज/छोटीकाशी। राजस्थान में बीकानेर के जाने माने मनोचिकित्सक डॉ सिद्धार्थ असवाल अब फैमिली कोर्ट में काउंसलर की भूमिका में भी नजऱ आएंगे। राजस्थान सरकार ने हाइकोर्ट की सलाह पर प्रदेश के पच्चीस फैमिली कोर्टों में काउंसलर नियुक्त किए हैं, जिनमें डॉ सिद्धार्थ एक हैं। डॉ सिद्धार्थ को बीकानेर की फैमिली कोर्ट नंबर एक में काउंसलर नियुक्त किया। फैमिली कोर्ट में आए मामलों में डॉ सिद्धार्थ काउंसलिंग कर सुलह करवाने का कार्य करेंगे। बीकानेर से डॉ सिद्धार्थ के अतिरिक्त डॉ अंजू चावला, प्रियंका पुरोहित व अश्विनी व्यास को भी काउंसलर नियुक्त किया गया है।