सीके न्यूज/छोटीकाशी डॉट पेज। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला ने बीकानेर संभाग मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा राजकीय डॉ करणी सिंह स्टेडियम परिसर में लगाई गई आयुध प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इससे पहले उन्होंने बीएसएफ जवानों द्वारा मोटरसाइकिल पर किए गए हैरतअंगेज प्रदर्शन को भी देखा और जवानों की तारीफ करते हुए हौसला अफजाई की। उन्होंने बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ से विभिन्न आम्र्स के बारे में बारीकी से जानकारी ली।
बीएसएफ जवानों का बीकानेर में हैरतअंगेज प्रदर्शन, मंत्री कल्ला को डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने दिखायी आयुध प्रदर्शनी