बीकानेर जिले में मेगा एक्सपोर्टस कोन्क्लेव का आयोजन 24 सितंबर को





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 20 सितंबर से 26 सितंबर तक वाणिज्य सप्ताह कार्यक्रम के तहत संपूर्ण देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है | जिसके तहत राजस्थान में जयपुर एवं बीकानेर का चयन किया गया है | वाणिज्य सप्ताह के तहत बीकानेर जिले में 24 सितंबर 2021 को मेगा एक्सपोर्ट कोन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें निर्यातकों को प्रोत्साहन देने तथा नए निर्यातकों को जोड़ने एवं उन्हें आयात निर्यात पंजीयन में आने वाली समस्याओं को निराकरण करने के प्रयास किये जायेंगे | आयोजन से पूर्व जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में एक्सपोर्ट प्रमोशन काऊंसिल फॉर हेंडीक्राफ्ट जोधपुर के सहायक निदेशक गोपाल शर्मा, जिला उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, निर्यात उद्योगपति नवीन सुराणा ने भाग लिया | एक्सपोर्ट प्रमोशन काऊंसिल फॉर हेंडीक्राफ्ट जोधपुर के सहायक निदेशक गोपाल शर्मा ने मेगा एक्सपोर्ट कोन्क्लेव के आयोजन सम्बंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए उसकी रूप रेखा की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मेगा एक्सपोर्ट कोन्क्लेव कार्यक्रम के आयोजन से बीकानेर जिले में निर्यात को नई दिशा मिलेगी और इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे बीकानेर में निर्यात का अच्छा माहौल बनेगा |