बीकानेर, 27 सितम्बर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा का शपथ ग्रहण समारोह पार्क पेराडाइज मे आयोजित हुआ जिसमे क्लब अध्यक्ष राजेश बावेजा सचिव पंकज पारीक, कोषाध्यक्ष अमित व्यास, उपाध्यक्ष मनोज कुड़ी सहित क्लब निदेशक कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की।
क्लब उपाध्यक्ष मनोज कुड़ी ने बताया की शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आईएएस नमित मेहता, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल अनिल बेनीवाल, प्रियेश भण्डारी, शपथ अधिकारि आगामी प्रांतपाल राजेश चूरा, वरिष्ठ रोटेरियन शशिमोहन मुंधड़ा तथा सहायक प्रांतपाल राजकुमार तिवारी थे।
समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि रोटरी जैसे एनजीओ समाज से जुड़ाव और सेवा का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है और कोरोना के भयावह काल मे हमने सीखा है कि समाज से जुड़ा रहना और समाज को कुछ देना अत्यन्त जरूरी है। उन्होने क्लब को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से रोटरी मरूधरा हमेशा से जिला प्रशासन व राज्य सरकार के जनहित के कार्यो मे साथ रहता है, आगे भी जुड़े रहे, जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल अनिल बेनीवाल ने समारोह की थीम मन मे हे विश्वास पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए की नये क्लब अध्यक्ष राजेश बावेजा के मन का विश्वास ही है कि आज इस भव्य कार्यक्रम के उपलब्क्ष पर 8 वृहत्त सेवा संकल्प पूरे हुए है नये लोगो ने रोटरी की सदस्यता ग्रहण की है, जिससे पूरी रोटरी मरूधरा का विश्वास नये अध्यक्ष के लिये झलक रहा है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल प्रियेश भण्डारी ने अफ्रीका से रिकॉर्डेड ‘रोटरी इंटरनेशनल’ के अध्यक्ष शेखर मेहता का ऑडियो वीडियो सन्देश दिखाया जिसमे क्लब अध्यक्ष व क्लब के लिये विशेष सम्बोधन था। भण्डारी ने क्लब के अब तक के कार्यो पर प्रसन्नता जाहित करते हुए रोटरी फाण्उडेशन के माध्यम से भी वृहत्त प्रकल्प पूरे करने के लिये प्रेरित किया।
शपथ अधिकारी के रूप आगामी प्रांतपाल राजेश चूरा ने क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित 6 क्लब निदेशक 12 समितियों के चेयरमेन पद पर मरूधरा रोटेरियन्स को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब ने 8 वर्षो मे बेहतरीन सेवा कार्य पूरे किये है और इस भी नई ऊर्जायुक्त यह कार्यकारी अपना सर्वोत्तम कार्यकाल पूरा करेगी।
सम्मानित अतिथि वरिष्ठ रोटेरियन शशिमोहन मूंधड़ा ने रोटरी मरूधरा से नये जुड़े सदस्यों को शपथ दिलवाई तथा अपने उद्गार मे सेवा को शक्ति मानकर काम करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक प्रांतपाल ने राजकुमार पारीक ने रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा के सचिव मणिशंकर ओझा सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए अपने विचार रखे।
समारोह के दौरान पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पारीकने क्लब द्वारा कोरोना काल मे किये गये सेवाकार्यों व साल भर के प्रकल्पों मे दानदाता, सहयोगि रोटेरियन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मंचस्थ अतिथियों ने क्लब की नई निदेशिका का विमोचन किया। क्लब के नये अध्यक्ष राजेश बावेजा ने 1 जुलाई से अब तक सेवा कार्यो के बारे प्रजेंटेशन दी तथा आगामी 9 माह मे किये जाने वाले कार्यों से अवगता करवाया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य व डॉ पुनीत खत्री ने किया।