BIKANER की सभी स्कूलों में एक साथ सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत एक दिन में लगाए 56 हजार से अधिक पौधे





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 4 सितंबर। हरित राजस्थान वृक्षारोपण सघन अभियान के तहत शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण का नायाब नमूना प्रस्तुत करते हुए जिले की सभी 367 ग्राम पंचायतों के समस्त विद्यालयों में एक साथ वृक्षारोपण करते हुए एक ही दिन में कुल 56 हजार 346 पौधे लगाए गए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ की स्कूलों में 5 हजार 938, खाजूवाला में 4 हजार 682, लूणकरणसर में 18 हजार 649, नोखा में 4 हजार 258, पांचू में 10 हजार 249, कोलायत में 7 हजार 685 तथा बीकानेर में 5 हजार 885 पौधे लगाए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि नवीं से बारहवीं में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा एक-एक पौधा लगाते हुए इसे गोद लिया गया है। इससे बच्चों का वृक्षों के प्रति लगाव बढ़ेगा और प्रत्येक पौधे की बेहतर सार-संभाल भी हो सकेगी। सभी संस्था प्रधानों को आज लगाए गए पौधों की लगातार निगरानी करते हुए उनकी शत प्रतिशत उत्तरजीविता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण अभियान की जिला कलेक्टर स्तर से नियमित समीक्षा हो रही है। इसी के तहत जिले की स्कूलों को हरा-भरा बनाने हेतु वहां अधिकाधिक पौधारोपण किया जा रहा है।