बीकानेर,13 सितंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-कल्याण निदेशालय द्वारा स्वामी केशवानंद जी के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.आर.पी.सिंह ने स्वामी जी के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान का स्मरण करते हुए सभी से उनके जीवन आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया। प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित कर डॉ.एस.एल.गोदारा, निदेशक मानव संसाधन विकास ने स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं डॉ. वीर सिंह ,निदेशक (छात्र कल्याण) ने शिक्षा-प्रचार-प्रसार, ग्रामोत्थान विधापीठ संगरिया पर चर्चा की। डॉ. वीर सिंह, ने बताया की श्रद्धांजली कार्यक्रम में डॉ. आई.पी. सिंह, अधिष्ठाता, डॉ.पी.एस शेखावत निदेशक अनुसंधान, डॉ सुभाष चन्द्र प्रसार शिक्षा निदेशक, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान निदेशक डॉ. मधु शर्मा सहित अन्य निदेशकों, विभागाध्यक्षों, अधिकारीयों ,कर्मचारीयों सहित विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
स्वामी केशवानन्द जी के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजली कार्यक्रम / महान शिक्षा संत स्वामी केशवानंद जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा : प्रो.आर.पी.सिंह