CHHOTIKASHI बीकानेर| आर.एल.जी फाउंडेशन द्वारा वल्लभ गार्डन स्थित शिक्षार्थ बाल निकेतन विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया| नेहल व अनन्य शर्मा ने लघु नाटिका द्वारा,रूहानी राजपाल व तमन्ना छाबड़ा ने कविता द्वारा ,निशा, मनीषा, नीलम, रोहिताश ने नृत्य प्रस्तुत कर हिंदी भाषा का महत्व समझाया| संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि हिंदी से हिंद है इसीलिए केवल हिंदी दिवस पर ही नहीं हमें हर दिन उत्साह से हिंदी बोलनी चाहिए| हिंदी देश की आत्मा है और हिंदी भाषा के विकास, पोषण और संवर्धन के लिए हम सबको निरंतर प्रयासरत होना चाहिए| विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि उपाध्याय ने कहा की सभी भाषा सीखनी चाहिए पर अपनी मातृ भाषा के प्रति विशेष सम्मान होना चाहिए| संस्थान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल इत्यादि स्टेशनरी का सामान देकर पढ़ने को प्रोत्साहित किया गया| कार्यक्रम का सफल संचालन उषा सिंह द्वारा किया गया| कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार शर्मा, सौरभ बंसल, पुखराज मेघवाल, मनीष डागा, ऋतु गुंबर, सोनिया शर्मा, रोशन, तबस्सुम, रुखसार, विजयलक्ष्मी इत्यादि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा|
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम, हिंदी दिवस पर ही नहीं हमें हर दिन उत्साह से हिंदी बोलनी चाहिए- डॉ. अर्पिता गुप्ता