सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में विश्व रेबीज दिवस पर वेटरनरी कॉलेज और केनाइन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में एक दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया एवं पालतु श्वानों को रेबीज निरोधक टीके लगाए गये। वेटरनरी विश्वविद्यालय के निदेशक क्लिनिक प्रो ए पी सिंह ने बताया कि कुल 55 पालतु श्वानों को नि:शुल्क रेबीज निरोधक टीके लगाए गये तथा 43 श्वान पालकों को रेबीज के टोकन वितरीत किये गये। प्रो सिंह ने विद्यार्थियों एवं आमजन को रेबीज बीमारी की भयावहता एवं बचाव के उपायों से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रो आर.के. तंवर ने बताया कि रेबीज एक संक्रामक बीमारी है, जो मनुष्य सहित पशुओं को प्रभावित कर सकती है। मनुष्यों में 90 प्रतिशत से ज्यादा रेबीज के मामले श्वानों के काटने से होते है जिसके कारण भारत में लगभग 30,000 लोगों की मौत हो जाती है। इस रोग को रेबीज निरोधक टीकाकरण के माध्यम से रोका जा सकता है। इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो आर.के. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो सुभाष गोस्वामी, निदेशक अनुसंधान प्रो हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो राजेश कुमार धूडिय़ा, निदेशक पीएमई प्रो अन्जु चाहर, प्रो जे.एस. मेहता, प्रो अनिल आहुजा, प्रो प्रवीण बिश्नोई, डॉ दीपिका धूडिय़ा, डा जे.पी कछावा, डॉ सीताराम गुप्ता, डॉ सुनीता चौधरी एवं पीजी व पीएचडी विद्यार्थी मौजूद थे। उधर विश्व रेबीज दिवस पर वेटरनरी विश्वविद्यालय में मंगलवार को वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा 'श्वानों में रेबीज टीकाकरण' विषय पर वेटरनरी विद्यार्थियों की डिजीटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजन सचिव डॉ रजनी जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजुवास के संघटक महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए। पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ दीपिका धूडिय़ा, डॉ मनोहर सेन एवं डॉ अशोक डांगी ने सहयोग किया।
विश्व रेबीज दिवस पर बीकानेर में श्वानों के लगाए रेबीज निरोधक टीके, पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ रजनी जोशी मौजूद रहीं