स्मार्टफोन बैंक एक सार्थक पहल, सरकारी स्कूल स्टाफ का नवाचार अपने आप में यूनिक : दीपक





सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। वर्तमान कोरोनाकाल के दौरान ऑनलाइन शिक्षा समय की मांग है और आवश्यक भी। लेकिन उन लोगों का क्या जो संसाधनों से वंचित है। इस समस्या के निराकरण हेतु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जैलवेल के शाला स्टाफ  ने एक नवाचार किया है, जो अपने आप में यूनिक है। इस विद्यालय से जुड़े अधिकांश बच्चे निर्धन और मजदूर वर्ग के परिवारों के है, जो सुविधाओं से कोसों दूर है। अत: विद्यालय के शाला स्टाफ  ने मिलके विद्यालय में स्मार्टफोन बैंक तैयार किया है, जो बुक बैंक के कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। बीते दिनों राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक दीपक जोशी के अनुसार जिसके अंतर्गत विद्यालय के निर्धन परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय की तरफ  से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए जाएंगे, बिल्कुल नि:शुल्क। स्मार्टफोन विद्यार्थियों के पास विद्यालय की धरोहर के रूप में रहेंगे, जिसका उपयोग विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अवश्य करेंगे। अत्यंत निर्धन परिवार के बच्चों को इंटरनेट रिचार्ज की सुविधा भी यथासंभव उपलब्ध करवा दी जाएगी। आरम्भ में विद्यालय से जुड़े 21 जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को 21 स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिससे कुल 52 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। जिसमें 1 लाख रुपये से अधिक राशि का व्यय हुआ है। जिसके लिए विद्यालय के संस्था प्रधान और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दीपक जोशी ने अपनी पुरस्कार राशि 51000 सप्रेम भेंट की है, विद्यालय के अन्य स्टाफ  ने मिलकर 20000 रुपए का सहयोग किया है, बची हुई राशि का सहयोग भामाशाह सांखला मोबाइल के मालिक नंदू पारीक ने किया है। आरम्भ में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। फिर जन सहयोग से और संख्या में नए पुराने स्मार्टफोन की व्यवस्था कर और अधिक जरूरतमंद विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। शाला के संस्था प्रधान दीपक जोशी ने सभी सुविधा सम्पन्न लोगों से अपील की है कि वे विद्यालय आएं और नए या पुराने स्मार्टफोन को विद्यालय को भेंट करें ताकि इन प्रतिकूल परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों की शिक्षा अनवरत रूप से चलती रहे। स्मार्टफोन बैंक की शुभारंभ के लिए रा उ प्रा वि, जैलवेल, बीकानेर में एक कार्यक्रम रखा गया जिसकी अध्यक्षता अध्यक्षता श्रीमती सोनिया शर्मा, प्रधानाचार्य, राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय ने की। मुख्य अतिथि राजेश जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त निदेशक, बीकानेर व विशिष्ट अतिथि महेन्द्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, सीबीइओए बीकानेर ने की। कार्यक्रम में रवि गहलोत, संस्थापन प्रभारी, संयुक्त निदेशक, बीकानेर ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। भामाशाह नंदू पारीक, सांखला मोबाइल का सम्मान किया गया। मोहल्ले के सम्मानित वरिष्ठ नागरिक वाई के शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया।