पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा जेठा-भुट्‌टा पीर बाबा की मजार पर ताराें-सिताराें से जड़ी चादर चढायी




बीकानेर। गुरुवार को गजनेर कस्बे मे झील के पास  स्थित जेठा-भुट्‌टा पीर बाबा की ऐतिहासिक दरगाह में सालाना बाबा के 139 वें उर्स के मुबारक मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पाहूजा मंच  की प्रदेश मंत्री श्रीमती शांति सिंह चौहान की ओर से तारा-सितारा से जड़ी चादर चढायी गई। दरगाह के खादिम मौलाना चिराग मोहम्मद ने  बताया कि उर्स के मौके पर दरगाह को रंग-रोगन कर रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। बीकानेर जिले से आए जायरीनो ने उर्स में शिरकत की। ओर अकीदतमंदों ने मजार पर चादर पोशी करते हुए मुल्क की खुशहाली व सलामती के लिए दुआएं मांगी।  के.जी.एन. संस्था अरमान अली रंगरेज, मोहम्मद असलम रंगरेज, मोहम्मद रफीक रंगरेज, नाजीम बानो, रजिया बानो,सज्जाद मुगल, मोहम्मद आमीन सहित हजारों जायरीनों ने जेठा-भुट्टा पीर बाबा के मजार की  जियारत की।