CK NEWS/CHHOTIKASHI कोलकाता/बीकानेर। मरुदेश संस्थान, सुजानगढ़ द्वारा आयोजित साहित्य मनीषी संवाद शृंखला के तहत 5 सितम्बर को राजस्थान साहित्य संस्कृति के विद्वान अध्येता व आरटीडीसी के कोलकाता प्रभारी अधिकारी हिंगलाजदान रतनू साहित्य मनीषी महाकवि कन्हैयालाल सेठिया के व्यक्तित्व-कृतित्व पर व्याख्यान देंगे। यह कार्यक्रम फेसबुक पेज पर वर्चुअल लाइव आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए मरुदेश संस्थान के अध्यक्ष डा. घनश्यामनाथ कच्छावा ने बताया कि साहित्य संवाद की इस शृंखला में प्रदेश एवं देश के विशिष्ट विद्वानों को आमंत्रित किया जाता है जिसमें इस बार राजस्थान भाषा, कला, साहित्य एवं संस्कृति को बंगाल सहित पूरे नॉर्थ इस्ट में प्रतिष्ठित करने में अपना अथक योगदान देने वाले एवं महाकवि कन्हैयालाल सेठिया के जीवन चरित्र और कृतित्व व्यक्तित्व से अत्यंत प्रभावित साहित्य एवं संस्कृति के सेवक अध्येता हिंगलाजदान रतनू को आमंत्रित किया गया है।
मरुदेश संस्थान की साहित्य मनीषी संवाद शृंखला में हिंगलाज दान रतनू देंगे व्याख्यान