CK NEWS/CHHOTIKASHI श्रीगंगानगर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर.पी. सिंह श्रीगंगानगर पहुंचकर कृषि वैज्ञानिकों की बैठक ली और कृषि अनुसंधान कार्यों की प्रगति को जाना एवं आगे के लिए दिशा निर्देश दिए। किसानों की समस्या को प्राथमिकता से हल करना और वैज्ञानिक व तकनीकी कौशल हस्तांतरण पर मार्गदर्शन दिया। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि हम ग्रामीण किसानों को नई तकनीकों को हस्तांतरित करके, उन्हें समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसके लिए सभी स्तर पर एक जोरदार प्रयास किया जाना चाहिए। क्षेत्रीय निदेशक डॉ आर.पी.एस.चौहान ने बताया कि बैठक में क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ वैज्ञानिक उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत कृषि महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया एवं कांट्रेक्टर को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। महाविद्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके अलावा कुलपति महोदय ने फार्म विजिट किया एवं सभी एक्सपेरिमेंट को देखा और संतोषजनक पाया। निरीक्षण के दौरान डॉ आर एस मीणा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ बीएस मीणा, डॉ आरके मीणा, डॉ एसके बैरवा उपस्थित रहे।
श्रीगंगानगर में कुलपति डॉ. आर.पी. सिंह ने ली कृषि वैज्ञानिकों की बैठक, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया