सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को राजस्थान के बीकानेर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] जवानों के साथ साइकिल रैली में शामिल होकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने स्वयं बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के साथ साइकिल भी जैसलमेर रोड़ तक चलायी। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर फ्रीडम रन बीएसएफ साइक्लोथॅन-2021 का आयोजन किया जा रहा है। फिट इंडिया के तहत चलायी जा रह इस बीएसएफ साइक्लोथॅन-2021 में बीएसएफ के 100 जवान साइक्लिस्ट है और 49 दिनों तक 1993 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगे। आज बीकानेर से पोकरण, बाड़मेर होते हुए गुजरात के लिए रवाना हुए।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन ने जमकर की बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की तारीफ
इससे पहले आयोजित कार्यक्रम में बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की जमकर तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने कहा कि सीमा दर्शन के नाम से एक जज्बे के साथ सांचू बॉर्डर को डॅवलप किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं आजादी के 75 वर्षों में हम कहां तक चले समीक्षा होनी चाहिए लेकिन हम जब शताब्दी समारोह 2047 मनाएंगे तब हम कहां और कैसे होंगे इसका एक रोडमैप तैयार होना चाहिए।