पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से व्यक्तिगत अनुरोध-चरणों में निवेदन ; केंद्रीय मंत्री बनकर राज्य में नए चेले को बनाएं सीएम : आहूजा





सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान में वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने सोमवार को बीकानेर में कहा कि आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में संसदीय बोर्ड ही मुख्यमंत्री तय करेगा। बोर्ड द्वारा तय किए गए नेता को ही पार्टी का छोटे से छोटा कार्यकर्ता व बड़े से बड़ा कार्यकर्ता स्वीकार करके सीएम मानेगा। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक लेने बीकानेर आए प्रदेश संरक्षक ज्ञानदेव आहूजा ने यह बात मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने यहां तक कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से उनका व्यक्तिगत अनुरोध व चरणों में निवेदन यही है वे यहां की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी है राजस्थान में नए चेले को सीएम बनाएं और केंद्र में सक्रिय रहकर वहां की मंत्री बने तो अच्छा। हालांकि वे बोले कि यदि राजे मानेंगी तो अच्छा ना माने तो भी अच्छा और यदि संसदीय बोर्ड ने वसुंधरा को ही सीएम बनाकर भेजा तो स्वीकार करेंगे। एक सवाल के जवाब में वे बोले कि उनके फाउंडेशन का काम राष्ट्रीय, ईश्वरीय कार्य है। भारत को पुन: गुलामी न झेलनी पड़े, बेरोजगारों को काम मिले, सभी को व्यवस्थाएं, एजूकेशन, सुविधाएं, मेडिकल समय पर मिलनी ही चाहिए। इसीलिए उनका फाउंडेशन राष्ट्रीय हित में कार्य कर रहा है। आहूजा ने कहा कि वे सीधा बोलते हैं, देश अखण्ड बने, सोने की चिडिय़ा बने यही उद्देश्य है। उनका एजेंडा किसी से छिपा नहीं है। वे देश का ही हित देख रहे हैं और इसी उद्देश्य से काम करके केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही बिल व कानून लाएंगे।