बीकानेर। शहर के रोशनी घर चौराहे के पास स्थित बाबा रामदेव मंदिर में बुधवार को भादवा की दूज के अवसर पर बाबा रामदेव जी के 699वें जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीकानेर शहर भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, भाजपा नेता अनिल पाहूजा, समाजसेवी दिनेश सिंह भदौरिया, मनोज मोदी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने विशेष रूप से मंदिर पहुंचकर बाबा की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बाबा रामदेवजी के जन्मदिन पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से केक काटा गया जिसमें धुरेन्द्र सिंह गहलोत, शालु गहलोत, दुष्यंत गहलोत, मंजू गहलोत आदि ने बाबा की जोत की। श्रद्धालु अशोक कूकणा, प्रियंका, कौशल्या कूकणा मौजूद रही।
केक काटकर मनाया बाबा रामदेव का जन्मोत्सव