खनिज, गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का स्वागत






सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री (खनिज व गोपालन) प्रमोद जैन भाया के बीकानेर आगमन पर सर्किट हाउस में युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग के नेतृत्व में स्वागत किया। सियाग ने प्रमोद जैन भाया को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया व इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष आजम अली कुरैशी, नवीन गोदारा, महेंद्र डुडी, सुनील सारस्वत, मनीष, भागीरथ, योगेश स्वामी सहित युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुवे।