राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के चुनाव जयपुर में सम्पन्न, बीकानेर के शिक्षक नेता रवि आचार्य निर्विरोध अतिरिक्त महामंत्री निर्वाचित





बीकानेर / राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी भगवान सहाय कुमावत ने रविवार को बाडा पदमपुरा,शिवदासपुरा जयपुर में संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। निर्वाचन अधिकारी भगवान सहाय कुमावत के अनुसार संगठन के अतिरिक्त महामंत्री पद पर बीकानेर के शिक्षक नेता रवि आचार्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। इसके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष सम्पत सिंह सीकर , महामंत्री अरविन्द व्यास चितौडगढ , कोषाध्यक्ष महेन्द्र लखार किशनगढ अजमेर, रूपाराम रलिया प्रदेशमंत्री जोधपुर, सभाध्यक्ष जगदीश प्रसाद चौधरी भरतपुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा जयपुर, प्रदेश मंत्री महिला डॉ अरूणा शर्मा जयपुर  निर्विरोध निर्वाचित हुए है । प्रदेश कार्यकारिणी में कुल 12 उपाध्यक्ष , उप सभाध्यक्ष सहित कुल 26 पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा की गयी । 

जिलामंत्री कैलाशदान ने बताया कि बीकानेर के वरिष्ठ शिक्षक नेता रवि आचार्य तहसील कोषाध्यक्ष, नगरमंत्री, जिलामंत्री रहते हुये गत 13 वर्षों से शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशमंत्री व उपाध्यक्ष पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होते आए हैं। शिक्षक हितो के लिए निरन्तर संघर्षरत रहते हुए शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु किये गये अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि आचार्य इतने लम्बे समय से प्रदेश कार्यकारिणी में लगातार निर्विरोध निर्वाचित हो रहे है ।



आचार्य को अतिरिक्त महामंत्री पद पर निर्वाचित होने पर बीकानेर के शिक्षक नेता सुरेश व्यास, चन्द्रशेखर हर्ष , ओमप्रकाश विश्नोई , विनोद बीठू, दिनेश आचार्य , कैलाशदान, नरेन्द्र आचार्य, ओमप्रकाश रोडा , मोहनलाल भादू , महेश छीपा , श्रीमती चन्द्रकला , त्रिपुरारी चतुर्वेदी , पवन शर्मा , अलसीराम विश्नोई , लेखराम गोदारा, दानाराम भादू ने बधाई देते हुए विश्वास जताया कि इस नियुक्ति से संगठन का और ज्यादा विस्तार होगा तथा शिक्षक समुदाय  के हितों की मजबूती से रक्षा हो सकेगी।


शिक्षक नेताओं ने बीकानेर को दिये गये नए दायित्व पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया है।